पुरुवाला में जल शक्ति विभाग के द्वारा लगाए जा रहे ट्यूबवेल का शिलान्यास..
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने पुरुवाला में जल शक्ति विभाग के द्वारा लगाए जा रहे ट्यूबवेल का शिलान्यास किया।
जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा की 16 नंबर ट्यूबेल के अंतर्गत 3 ट्यूबेल लगेंगे। अभी एक और ट्यूबेले लगेगा। यह बोर डांडा पागर की 500 बीघा भूमि को सिंचित करेंगे। ओर पीने के पानी की समस्या को दूर करेगा।
इस मौके बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा की पांवटा साहिब का विकास रुकेगा नही चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो। आज जो बोर का शिलान्यास किया गया इससे डांडा, पागर की प्यास बुझेगी।ओर खेत हरे भरे दिखेंगे।
पांवटा साहिब के विकास के लिए मैं वचनबद्ध हूं।
इस मौके जल शक्ति विभाग अधिशासी अभियन्ता जितेंदर ठाकुर,सहायक अभियंता देवा नंद पुंडीर,भगानी जॉन कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान,दर्शन सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली,पूर्व प्रधान अतर सिंह,नैन सिंह, विशाल चौधरी,प्रशांत चौधरी, कृष्णा राय,सुखा धीमान,वीना ठाकुर,हीरा सिंह,मोहन सिंह,सुभाष शर्मा,रामस्वरूप शर्मा,चतर सिंह,निर्मल सिंह, सुनील शर्मा,राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।