Friday, September 20, 2024
spot_img

पांवटा साहिब में बेकाबू ट्रैक्टर ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर व्यक्ति की मौत..

पांवटा साहिब में बेकाबू ट्रैक्टर ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर व्यक्ति की मौत..

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि जख्मी हालत में उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा भी पहुंचाया गया था लेकिन जख्मों के घाव न सहते हुए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर अजौली के समीप हादसा उस वक्त पेश आया जब नंद किशोर (45) पुत्र बसीया राम निवासी अजौली तहसील पांवटा साहिब बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था।

इसी बीच रास्ते में अजौली की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे नंद किशोर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, DSP मानवेन्द्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles