Home / हिमाचल प्रदेश / पांवटा साहिब में इन 7 जगह पर होगी शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी रोहित ठाकुर जनसभा

पांवटा साहिब में इन 7 जगह पर होगी शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी रोहित ठाकुर जनसभा

पांवटा साहिब में इन 7 जगह पर होगी शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी रोहित ठाकुर जनसभा

पांवटा साहिब में इन 7 जगह पर होगी शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी रोहित ठाकुर जनसभा

प्रदेश सरकार मे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का पार्टी ने पांवटा विधानसभा प्रवास कार्यक्रम जारी किया है। जिसके तहत वह पौण्टा साहिब में सुबह 9.30 बजे पहुंच जाएंगे। जिस उपरांत वह तय कार्यक्रम अनुसार लगभग चार जनसभा करेंगे व सात जगह मिलन कार्यक्रम होगा।

शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी रोहित ठाकुर का यह रहेगा कार्यक्रम..

1. 9:30 बजे सुबह बतापुल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे..

2. 10 :30 बजे डांडा में जनसभा करेंगे..

3. 11 बजे राजपुर में..

4. 12 बजे दोपहर भैला में जनसभा करेंगे..

5. 2 बजे नघेता में जनसभा..

6. 4 बजे पार्टी ऑफिस नजदीक वाई प्वाइंट..

7. 5 बजे शाम गोयल धर्मशाला तारूवाला..

सनद रहे कि अभी हाल ही मे कांग्रेस में शामिल हुए गिरिपार पुत्र नाम से विख्यात मनीष तोमर पर सबकी नजरें टिकी हुई है। उन्ही की पंचायत में शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार मे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की जनसभा आयोजित की गई है।

यहां यह भी देखने योग्य होगा कि अच्छी-खासी भीड़ जुटाकर मनीष तोमर अपना दमखम दिखाएंगे। हालांकि उनके साथ पौण्टा कांग्रेस मंडल व किरनेश जंग भी दौरा सफल कराने में जोर मारेंगे।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, इंचार्ज पांवटा संजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, सह प्रभारी गुरदित सिंह, एडवोकेट चंद्रशेखर ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। पौण्टा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व भंगानी जोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने पार्टी व समर्थकों से आग्रह किया है कि सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करे।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *