पांवटा साहिब में अवैध शराब के दो अलग-अलग जगह पुलिस की छापामारी,
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। पहले मामले में, माजरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुखराम, निवासी रामपुर माजरी, अपनी पशुशाला में अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुखराम के कब्जे से 09 लीटर अवैध शराब बरामद की
दूसरे मामले में, पुरुवाला पुलिस को सूचना मिली कि केसरा देवी, निवासी नारीवाला, अपने घर पर अवैध शराब बेच रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों मामलों में जांच जारी है।