पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी से की मुलाकात..
चंडीगढ़: पांवटा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री और वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी से चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान सुखराम चौधरी ने केंद्र में भाजपा सरकार बनने और करनाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने पर मुख्यमंत्री नायाब सैनी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इसके अलावा, उन्होंने पांवटा के एक लड़के की सहायता हेतु एक पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। इस पत्र के माध्यम से लड़के की समस्या का समाधान कराने की अपील की गई। मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।