पहले पशुशाला, अब घर भी चढ़ा बारिश की भेंट, सिरमौर में भी बारिश का कहर…
जिला सिरमौर पांवटा साहिब में बारिश ने अपना कहर मचाया हुआ है गिरीपार क्षेत्र की डोबरी सालवाला पंचायत मोहन सिंह पुत्र कल्याण सिंह का घर बारिश की भेंट चढ़ गया है
गरिमत यह रही कि परिवार में 7 लोग थे उस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था।
अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी आपको बता दें कि कल ही इनकी पशुशाला भी बारिश की वजह से गिर गई थी ।
जिस की समीक्षा मंगलवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री और वर्तमान विधायक चौधरी सुखराम उनके साथ भाजपा मण्डल सचिव विनोद चौधरी भी मौजूद थे बुधवार रात तकरीबन 8 बजे इनका रहने का आश्रय भी बारिश की भेंट चढ़ गया है ।
अब यह परिवार घर से बेघर हो गया है ना तो इनके पास अब रहने के लिए आश्रय है और घर में रखा सारा सामान भी दाफन हो गया है।