पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाईसैंस प्राप्त करें विक्रेता- गुंजीत चीमा
हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब
उपमण्डल दण्डाधिकारी, पांवटा साहिब गुंजीत चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांवटा साहिब में दिपावली के उपलक्ष्य पर उपमण्डल दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा पटाखों की बिक्री हेतू अस्थायी लाईसैंस जारी किए जाने हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारित स्थान पर पटाखे बेचने की अनुमति दिनांक 08 से 12 नवंबर 2023 तक ही प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटाखों की बिकी हेतू अस्थायी लाईसैंस प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक किसी भी कार्य दिवस में उपमण्डल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में मैनुअल आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस कार्यालय द्वारा ऑनलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे।