सालवाला स्कूल प्रबंधक कमेटी का सर्वसम्मति से हुआ गठन..
पंचायत प्रधान ने कमेटी के सदस्यों से शिक्षा में सुधार लाने का किया आह्वान..
सिरमौर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, व राजकीय प्राथमिक केंद्र सालवाला स्कूल प्रबंधक कमेटी का गठन ज्ञान सिंह मुख्यअध्यापक और मुख्य अध्यापिका आशा तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
इस मौके पर डोबरी सालवाला पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि दोनों स्कूलों की कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
सालवाला पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने चुने हुए कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्कूल में बेहतरी के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें।
उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिया कि वे विद्यार्थियों की शिक्षा में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और स्कूल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास करें।
प्रधान प्रेम सिंह ने यह भी कहा कि शिक्षा बच्चों के भविष्य का आधार है और इसे सशक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला स्कूल प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी में मीरा देवी अध्यक्ष पद के लिए चैन किया गया है। रीना, बीना, मूर्ती देवी, सुमन कुमार, अनिल, साधू राम, में वार्ड सदस्य के रूप में चयन किया गया।
राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला के स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुरेश कुमार चुने गए जबकि सदस्य नीलम देवी, शीला देवी, सुषमा देवी,लीला देवी, मदन सिंह, मोहना सिंह, साधू राम, नरिन्द्र कुमार, राजेश शर्मा कला स्नातक, विनोद कुमार, कला स्नातका मुख्याध्यापक, ज्ञान सिंह रामजादा ने पिछली कमेटी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।