नाहन में मतदान पार्टियों को करवाया द्वितीय मतदान पूर्वभ्यास -सलीम आजम

77
491

नाहन में मतदान पार्टियों को करवाया द्वितीय मतदान पूर्वभ्यास -सलीम आजम
मतदान अधिकारियो को वितरित किये गए इ.डी.सी. तथा विधानसभा क्षेत्र

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान पार्टियों को द्वितीय मतदान पूर्वअभ्यास करवाया गया जिसमें यह पूर्वभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया। प्रातः कालीन सत्र में लगभग 400 पीठासीन तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों को जबकि सांय कालीन सत्र में भी 400 मतदान अधिकारियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया।
पूर्वाभ्यास के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एस डी एम नाहन सलीम आजम ने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोकसभा निर्वाचन के लिए पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचे तथा समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान प्रक्रिया आरंभ करें।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन, चुनाव में प्रयोग की जाने वाली सामग्री व मतदान के उपरांत ईवीएम मशीनों तथा सहायक दस्तावेजों को स्ट्रांग रूम में जमा करवाने तक की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी चुनाव ड्यूटी के दौरान ईवीएम मशीन तथा अन्य निर्वाचन संबंधित सामग्री लाने व ले जाने के लिए निजी वाहनों का प्रयोग ना करें और निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाएं गए जीपीएस युक्त वाहनों का ही प्रयोग करें।
उन्होंने बताया कि आज पूर्वभ्यास के दौरान मतदान अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र (ईडीसी) भी वितरित किए गए ताकि वह संबंधित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार
का प्रयोग कर सकें। इसके अतिरिक्त मतदान पार्टियों को मतदान ड्यूटी के लिए विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित किए गए हैं। इस अवसर पर तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार, कानूनगो निर्वाचन हरी चंद शर्मा सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

77 COMMENTS

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  2. Khám phá thế giới giải trí trực tuyến đỉnh cao tại MM88, nơi mang đến những trải nghiệm cá cược thể thao và casino sống động.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here