नवयुवक मंडल “एकता की जंग” के द्वारा 7 ओर 8 अक्तूबर को ओपन वॉलीबॉल कप टूर्नामेंट मैं क्लब करेगा सम्मानित.. संयोजक मोहब्बत अली
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 3-0 की अजय बढ़त के साथ भंगानी साहिब सीनियर सेकेंडरी स्कूल दबदबा..
जिला सिरमौर में अंडर 19 छात्र वर्ग टूर्नामेंट सतोन जोन पिछले दिनों सीनियर सेकेंडरी स्कूल अम्बोया में प्रतियोगिता संपन्न हुई।
जिसमे वॉलीबॉल में गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगानी साहिब का दबदबा रहा। भंगानी स्कूल ने फाइनल मैच में सीधे सेटों में 3-0 से काफोटा स्कूल को प्रतियोगिता परास्त किया।
इस जीत के लिए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एव नवयुवक मंडल “एकता की जंग “संयोजक मोहब्बत अली एवं पूरे क्लब ने जीत के लिए भगानी स्कूल का नाम रोशन करने के लिए भगानी स्कूल को बधाई दी। ओर स्कूल प्रबंधन ,प्रधानाचार्य, स्कूल स्टाफ ,डीपी राजेश पुंडीर को जीत के लिए बधाई दी ।
वहीं मोहब्बत अली ने स्कूल डीपी राजेश पुंडीर और वॉलीबाल टीम कप्तान सोहेल अली और पूरी वॉलीबॉल टीम की जमकर तारीफ की ।
उन्होंने कहा ऐसे डीपी कोच हर स्कूल को मिलने चाहिए ताकि युवाओं की खेलों में रुचि बढ़े। ओर युवाओं का नशे से ध्यान हट कर खेलों में बढ़े।
वहीं कल्ब सचिव रफीक अहमद एवम पूरे कल्ब ने यह निर्णय भी लिया की नवयुवक मंडल “एकता की जंग “की ओर से करवाए जा रहे 7 ओर 8 अक्तूबर 2023 को ओपन वॉलीबॉल कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
क्लब की स्टेज से वॉलीबॉल की स्कूल टीम और भगानी स्कूल डीपी को समानित किया जाएगा।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एव नवयुवक मंडल “एकता की जंग “संयोजक मोहब्बत अली युवाओं से आग्रह किया कि इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले।
उन्होंने बताया कि विजेता टीम को क्लब के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा