नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर बटोरी खूब तालियां..
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला स्थित राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि स्थानीय पंचायत प्रधान प्रेम सिंह एवं विशाल चौधरी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
स्कूल परिसर में पंहुचने पर मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत कर उन्हें टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पंहुचे युवा नेता प्रदीप चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा नेता प्रदीप चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को मैसेज से दूर रखने के लिए परिजनों को भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा स्कूल में अध्यापकों के खाली पड़े पदों के चलते करण करण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मगर अभी पांवटा साहिब में प्रदेश के मुख्यमंत्री का एक दिवसीय द्वारा होना है। उस दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग द्वारा स्कूलों में खाली पड़े अध्यापकों के पदों को भरने की मांग प्रमुखता के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई जाएगी।
उसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर खूब तालियां बटोरी।
इस मौके पर उप प्रधान अमर सिंह, एसएमसी सदस्य विनोद चौधरी, श्रुति चौहान, सुखा धीमान, मुंशी राम कपूर, सुरेश कुमार,दीप चंद, रामकुमार, सुमिंदर ठाकुर, प्रशांत चौधरी, लीला देवी, पूनम चौधरी, बाला देवी सहित पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहे।