नदी नालों के पास जाने से करें परहेज, जटोन बैराज से छोड़ा दिया है पानी..
प्रदेश में सुबह से भारी बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन पेड़ गिरने और रास्ते बंद होने की खबरें आ रही है वही श्री रेणुका जी गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जटोन बैराज से सुबह 9:45 बजे के करीब पानी छोड़ा गया है।
श्री रेणुका जी से बैराज प्रबंधन ने सूचना देते हुए बताया है कि गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जटोन बैराज के गेट नंबर 4 और 5 से पानी छोड़ा गया है।
उन्होंने ने सूचना देते हुए बताया है कि पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतो अती सुखानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है।
अतः सभी स्थानीय जनता से विनम्र अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों व आस-पास जाने से परहेज करें। इसी सम्बन्ध में सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी सगठनों, एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अतः इस सुचना को मध्यनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाये रखें।
किसी भी प्रकार की प्रकृति आपदा / घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केन्द्र दूरभाष नंबर 01702-226401, 226402, 226403,226404,226405 एवं 1077 (टोल फ्री) पर सूचित करें।