कुछ इस तरीके से किया पूर्व विधायक, पंचायत प्रधान का पंचायत के लोगों ने धन्यवाद…
दोपहरिया खड्ड न बने मुसीबत, कुछ इस तरीके से किया गांव का बचाओ…
जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा में यह बरसात मुसीबतों का पहाड़ लेकर आई कई घरों में पानी घुस गया और कई घरों में दरारें आ गई और कई घर टूट गए।
वही बात करें डोबरी सालवाला पंचायत की इस बरसात में पहाड़ों से निकलने वाला दोपहिया खड्ड ने इस बार पंचायत में भारी तबाही मचाई है ।
पंचायत के वार्ड नंबर 3 अम्बिवाला में दोपहरिया खड्ड लोगों के घरों में घुस रहा था जिसके कारण लोगों के घर छतिग्रस्त हो रहे थे।
वहीं पंचायत में एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें अम्बिवाला गांव की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक घना की दीवार भी लगाई जाएगी ताकि लोगों को इस मुसीबत से बचाया जा सके ।
वही पंचायत प्रधान ने बताया कि खंड विकास अधिकारी के माध्यम से यह प्रस्ताव पास किया गया है जल्द ही काम को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
वही आनन-फानन में लोगों के घरों को हो रहे नुकसान को लिए पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग को इसकी सूचना दी।
लोगों के घरों में पानी घुस रहा है वहीं पूर्व विधायक ने देरी न करते हुए एक जीसीपी मशीन पंचायत में भेजी और जो पानी लोगों के घरों में घुस रहा था पानी का रुक दूसरी तरफ मोडा दिया जिससे की लोगों ने पंचायत प्रधान सहित पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया है।