Wednesday, September 11, 2024
spot_img

दून प्रेस क्लब ने मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस : समाज में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को किया सम्मानित

दून प्रेस क्लब ने मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस : समाज में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को किया सम्मानित

पांवटा साहिब : दून प्रेस क्लब ने आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया।ये कार्यक्रम वीआईपी रिसोर्ट में हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सरदारअवनीत सिंह लांबा ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होते हैं। मीडिया सरकार और समाज के बीच के कड़ी का काम करते हैं। जन समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करते है।
इस मौके पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि मीडिया को दोनों पक्ष के साथ खबर प्रकाशित करनी चाहिए। समाज की समस्याओं को मीडिया ही हम तक और सरकार तक पहुंचाने का काम करते है।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत्त शर्मा ने कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के इतिहास के बारे मे बोलते हुये कहा कि विश्व प्रैस स्वंतत्रता दिवस की शुरूआत 1993 मे हुई थी और आज हम इसकी 30 वी वर्षगांठ मना रहे है। शर्मा ने कहा कि हम खबरे लिखते समय पूर्ण रुप से निष्पक्ष रहना होगा और तथ्य परक पत्रकारिता करनी चाहिये इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मीडियाकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है।

प्रदेश के पत्रकारो की मुख्य मांगो मे बाकि राज्य की तर्ज पर पत्रकारो के लिए पैशन ,पत्रकार कल्याण आयोग का गठन ,पत्रकारो को निशुल्क स्वास्थय सुविधा शामिल होता जल्द ही पत्रकारो का एक प्रतिनिधिमंडल इन मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा।

इस मौके पर यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता श्यामलाल पुंडीर ने कहा कि दून प्रेस क्लब पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
इस मौके पर क्लब ने समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 10 समाजसेवी को सम्मानित किया।

इनमें बारूराम शर्मा ( कनिष्ठ सहायक ) नगर परिषद पांवटा साहिब, भूप राम शर्मा (सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान ) पांवटा साहिब , अरशद रहमान(अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग )पांवटा साहिब ,अनीता आशा वर्कर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब , दीर्घायु प्रसाद प्रिंसिपल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब , संजीव कुमार असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर राजबन, संजेश कुमार ट्रैफिक पुलिस पांवटा साहिब , वीरेंद्र सिंह सोहल न्यूज एजेंसी , साईं हॉस्पिटल प्रबंधन पांवटा साहिब और डॉक्टर विवेक सूद राजपुर को सम्मानित किया।

इस मौके दून प्रैस क्लब के अध्यक्ष संजीव शर्मा ,महा सचिव भीम सिह, यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता श्यामलाल पुंडीर, पर्व अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ,वरिष्ठ पत्रकार अंरविद गोयल ,गुरविंदर सिह,अच्छर तेजवान,मुकेश रमौल, अनु ,अनुराग गुप्ता, मनजीत सैनी कोषाध्यक्ष ,नरैद्र सैनी ,प्रखर गुप्ता, सरिता गर्ग ,दिनेश कनौजिया ,तरूण खन्ना उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles