अम्बोया स्कूल में 12वीं कक्षा का 80%, तो 12वीं कक्षा का 95% रहा परीक्षा परिणाम..
दसवीं कक्षा में मन्नत शर्मा रही प्रथम, 12वीं कक्षा में इन विद्यार्थियों ने झटका प्रथम स्थान…
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोया का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 80% रहा है । मन्नत शर्मा ने दसवीं कक्षा में 634/700 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
द्वितीय स्थान पर मानसी 629/700 अंक तथा रिद्धिमा शर्मा ने 599/700 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
दसवीं की परीक्षा में कुल 59 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी थी जिनमें से 47 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं इनमें 44 बच्चे प्रथम श्रेणी में तथा तीन बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ।
गत दिनों कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम निकला था जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोया के 135 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और परीक्षा परिणाम 95% रहा। 135 में से केवल 6 विद्यार्थी फेल हुए हैं ।
उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में से 45 बच्चों के 75% से अधिक अंक और शेष विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ।
12वीं कक्षा में कला संकाय में प्रगति ने 465/500 अंक लेकर प्रथम स्थान , तोषित ने 457/500 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा शगुन शर्मा ने 445/500 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
विज्ञान संकाय में अंशुल चोपड़ा ने 455/500 अंक लेकर प्रथम स्थान, खुशी तोमर ने 433/500 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा आस्था शर्मा ने 407/500 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
वाणिज्य संकाय में कृष्ण गोपाल ने 406/500 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा है ।
इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति तथा अभिभावकों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए बधाई दी है ।