घटना की विस्तृत जानकारी उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी..अजय शर्मा
डोबर खड्ड ने धारण किया रूद्र रूप, रा.व.मा विद्यालय कोटडी व्यास को पहुंचा नुकसान..
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में भी भारी बारिश ने अपना कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारी बारिश के चलते जिला सिरमौर में भूस्खलन, घरों में पानी घुसना, सड़कें बंद होने, फसल बर्बाद होने के मामले सामने आए है।
बीती रात जिला सिरमौर में हुई भारी बारिश के चलते विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटडी ब्यास क्षेत्र में डोबर खड्ड अपने रूद्र रूप में बह रही है। वहीं डोबर खड्ड का पानी बैक मारते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के प्रांगण में भर गया है।
स्कूल के पुराने भवन के सभी कक्षाओं में तथा स्टाफ रूम व कार्यालय में 1 फुट के आसपास पानी भर गया है। पानी भरने से बरामदे का तथा कक्षाओं के कमरे के फर्श प्रभावित होने के साथ-साथ स्कूल के फर्नीचर को भी नुकसान हुआ है। आपदा कि इस घड़ी में विद्यालय प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन समिति, स्थानीय पंचायत प्रधान एवं कार्यकारिणी एवं अभिभावक ग्रसित है।
स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में बाढ़ का पानी घुसने की घटना की विस्तृत जानकारी उच्च अधिकारियों को तथा जिला प्रशासन को पानी उतरने के पश्चात नुकसान का जायजा लेकर तुरंत रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेश कुमार एवं एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह एवं स्थानीय अध्यापकों धर्मेंद्र सिंह, राकेश कुमार, मोहन लाल, ज्योति कुमारी आदि के उपस्थिति में स्थिति का आंकलन करवाया गया एवं विद्यालय में वर्तमान स्थिति से अवगत भी करवाया गया।