डोबरी सालवाला में 3 फरवरी को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम..

0
643

डोबरी सालवाला में 3 फरवरी को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम..

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र गिरिपार के डोबरी सालवाला पंचायत के नाग देवता मैदान में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में होने जा रहा है। जिसमें राजस्व, बागवानी और जनजाति विकास मंत्री जगत सिंह नेगी दो दिवसीय दौरे पर सिरमौर में रहेंगे।

जानकारी देते हुए डोबरी सालवाला पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि 3 फरवरी को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार के सालवाला गांव में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

इसके बाद 4 फरवरी को नाहन विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। उनके पांवटा साहिब के इस दौरे को लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक किरनेश जंग ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पांवटा में बैठक राखी गई थी बैठक में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा के लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं अपनी अपनी समस्या और क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निवारण के लिए इस सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इससे आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए मंत्री सीधे पंचायत और गांव में आ रहे हैं और विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपने कार्यों के लिए शिमला और अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।

इसलिए इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी समस्याओं को रखें। जनता की समस्याओं का मौके पर ही निदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here