Wednesday, November 6, 2024
spot_img

जल्द निपटाए बिजली संबंधित काम, आज इन विधानसभा क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बन्द..

जल्द निपटाए बिजली संबंधित काम, आज इन विधानसभा क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बन्द..

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर पांवटा साहिब में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि 2 अगस्त दिन बुधवार को 132 KV गिरी – पांवटा लाइन के निवारक रखरखाव / हॉट स्पॉट पर ध्यान देने, ईएचवी लाइनों के नीचे पेड़ों की कटाई और लूपिंग के लिए विद्युत प्रणाली मंडल नाहन द्वारा 132 केवी उपकेन्द्र गोंदपुर में शट डाउन प्रस्तावित किया गया है।

जिसके अंतर्गत 132/33/11 केवी सब स्टेशन गोंदपुर, से फीड होने वाले फीडर जैसे कि 132/11केवी गोंदपुर ( समस्त औद्योगिक क्षेत्र ) बातामंडी, पात्तिलयों क्षेत्र, 33 केवी बद्रीपुर 33 केवी, पुरुवाला 33 केवी, सतौन 33 केवी, शिल्लाई, 33 केवी, रामपुरघाट 33 केवी, पांवटा साहिब लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09.00 से शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि शट डाउन मौसम की स्थिति पर भी निर्भर रहेगा।

अतः आम जन मानस से सहयोग की अपील की जाती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles