Saturday, July 27, 2024
spot_img

जय परशुराम इंस्टीट्यूट में (MSME)के ईएसडीपी (ESDP) योजना दी जानकारी..

जय परशुराम इंस्टीट्यूट में (MSME)के ईएसडीपी (ESDP) योजना दी जानकारी..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में जय परशुराम इंस्टीट्यूट में एमएसएमई (MSME)के ईएसडीपी (ESDP) योजना के अंतर्गत कंप्यूटर क्लास (Computer Class) को आज सरकारी आईटीआई पांवटा साहिब के प्रिंसिपल सुशील गर्ग तथा समूह प्रशिक्षक राजीव बत्रा तथा प्रशिक्षक दीपक कोहली के द्वार मार्गदर्शन किया गया ।

उन्होनें इस अवसर पर विद्यार्थियों को कंप्यूटर क्लास के द्वारा जीवन में होने वाले प्रयोग के फायदे बताएं और आने वाले समय में किस प्रकार कंप्यूटर का हमारे जीवन में प्रयोग होता है इसके साथ ही एमएसएमई MSME प्रोग्राम की विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए उनका मार्ग उज्जवल किया|

इस अवसर पर जेपीआरसी इंस्टिट्यूट के निदेशक शम्मी शर्मा प्रशिक्षक धर्मपाल गुप्ता दीपक कोहली नरेंद्र कुमार हरप्रीत रोहित संतोष अजय आदि स्टाफ ने भी जानकारी प्राप्त की|

आगमी क्लास का मार्गदर्शन के लिए संदीप बत्रा निदेशक ज्ञानशक्ति विद्यापीठ प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा तथा नाबार्ड तथा डीआईसी के द्वार भी बच्चों का मार्ग दर्शन कराया जाएगा ।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles