भारतीय जनता पार्टी की मासिक बैठक संपन्न इन..
जन हितैषी योजनाओं को जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य :- सुखराम चौधरी
हिमाचल लाइव मीडिया/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर में भारतीय जनता पार्टी पांवटा साहिब मंडल की मासिक बैठक मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में पूर्व ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश वर्तमान विधायक पाँवटा साहिब सुखराम चौधरी प्रदेश ओबीसी मोर्चा सचिव सुभाष चौधरी, मंडल महामंत्री राकेश मेहरालू, महामंत्री हितेंद्र कुमार, देवराज चौहान विशेष रूप से उपस्थिति रहे ।
विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की 9 वर्षों की जन हितैषी योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिये जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा ।
यह अभियान 1 जून से शुरू होकर 20 जुन तक चलेगा विधायक सुखराम चौधरी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी मिलकर बूथ स्तर पर पार्टी के लिए कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और एक बार पुनः केंद्र में आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, पवन चौधरी, रोहित चौधरी, चरणजीत चौधरी, आरिफ अली, राहुल चौधरी,शमशाद अली, स्पर्श गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।