जिला सिरमौर की पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंज भोज इलाके के टौंरु स्थित PWD विश्राम गृह में सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई A.K शर्मा, अधिशासी अभियंता N.K वर्मा तथा SDO योगेश ने स्थानीय लोगों से क्षेत्र की सड़क संबंधित समस्याओं को जाना और समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी PWD विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आदेश पर टौंरु रेस्ट हाउस में उपस्थित रहे। क्षेत्र के लोगों ने PWD विभाग को सड़क के खस्ताहाल, तथा रेस्ट हाऊस से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर टौंरु -डांडा आंज पंचायत प्रधान कमला देवी, नम्बरदार नरेंद्र तोमर, जगदीश्वर तोमर, पंचराम तोमर, ललित तोमर, वीरेंद्र तोमर, प्रवेश तोमर, रघुवीर पुंडीर, जयपाल पुंडीर, नरेश तोमर, टीका राम, अमरेश शर्मा सहित नघेता, टोंरू, भरली, बनौर, शिवा, कलाथा, बढ़ाना गांव से आए लोगों ने क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों से विभाग को अवगत करवाया। और अधिकारियों से मांगा की है कि पुरुवाला चौक से बनौर तथा कलाथा- बढ़ाना तक जाने वाले सड़क के खस्ताहाल में सुधार किया जाए।
वहीं लोगों ने टौंरू से डाकपत्थर जाने वाली सड़क को भी पक्का करने की मांग की। साथ ही लोगों ने पुरुवाला चौक से लेकर नघेता व टौंरु तक जितने भी स्टेशन है उन स्टेशनों पर हो रहे अतिक्रमण को विभाग के संज्ञान में लाया। वही PWD विश्राम गृह टौंरु में पानी से संबंधित व अन्य समस्याएं हैं उन्हें जल्द दूर किया जाए। स्थानीय जनता ने पीडब्ल्यूडी विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में ब्यौरा दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई A.K शर्मा, अधिशासी अभियंता N.K वर्मा ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निपटारा करेंगे तथा सड़क की हालत में सुधार किया जाएगा। ताकि क्षेत्र की जनता को इन समस्याओं से निजात मिले।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.