क्यों करने लगा मजदूर नेता पैसों की डिमांड, क्या है मामला, कैसी हुई हैक आईडी पढ़िए..
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से संबंध रखने वाले मजदूर नेता प्रदीप चौहान आखिर क्यों कर रहे हैं पैसों की डिमांड..
मामला तब खुलकर सामने आया जब मजदूर नेता प्रदीप चौहान फेसबुक के माध्यम से एक स्थानीय पत्रकार से पैसों की डिमांड करने लगा।
फेसबुक पर मैसेज किया कि एक आर्मी का जवान के पास ₹20000 का बैलेंस मेरा बाकी है वह तुम्हें सुबह 11:00 लौटा देगा।
उसके बाद अपने जाल में फंसाने की कोशिश एक पत्रकार को करता रहा कि मेरा एक रिश्तेदार बीमार है। और अर्जेंट ही मुझे ₹5000 रुपए की आवश्यकता है ।
आप मेरे को गूगल पे नंबर बता दें या फिर आपको स्कैनर कोड भेज रहा हूं आप अकाउंट में सीधा ही डाल दें मेरा अकाउंट में कुछ प्रॉब्लम चल रही है आप यूपीआई या फिर गूगल पर के द्वारा इस स्कैनर कोड के जरिए आप इस नंबर पर ₹5000 डाल दें।
वही जब स्थानीय पत्रकार ने प्रदीप चौहान मजदूर नेता से सीधा संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मेरा फेसबुक का अकाउंट हैक हो चुका है हैकर्स के द्वारा पैसों की डिमांड की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि मेरी फेसबुक पर फेक आईडी भी बनी हुई है और मेरे द्वारा बनाई गई आईडी भी हैक चुकी है।
मेरे को इस तरह की कोई भी प्रॉब्लम नहीं है कि मुझे अभी किसी से पैसे लेने पड़े।
उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि हैकर्स के जाल में ना फंसे यदि इस तरह की कोई डिमांड करता है तो मुझ से सीधा संपर्क करें