Home / हिमाचल प्रदेश / कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को नाहन चौगान मैदान में जनता को करेंगे संबोधित, जाने क्या है शेड्यूल

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को नाहन चौगान मैदान में जनता को करेंगे संबोधित, जाने क्या है शेड्यूल

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को नाहन चौगान मैदान में जनता को करेंगे संबोधित, जाने क्या है शेड्यूल

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को नाहन चौगान मैदान जनता को करेंगे संबोधित, जाने क्या है शेड्यूल..

हिमाचल लाइव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 मई 2024 को नाहन चौगान मैदान में जनसभा के दृष्ठिगत पुलिस ने नाहन शहर में वाहनों की आवाहजाही में प्रतिबंध के दृष्टिगत आम जनता से सहयोग की अपील की है।

पुलिस द्वारा यहाँ जारी सूचना में कहा गया है कि शिमला , सोलन, जमटा और श्री रेणुका जी की तरफ से आने वाली रैली के वाहनों को आईटीआई नाहन- बीडीओ ऑफिस तक सवारियों को उतारने दिया जायेगा और वहां से वापस भेज दिया जाएगा।

पांवटा साहिब और कालाआम की तरफ से आने वाली रैलियों के वाहनों को बस्ती चौक नाहन तक सवारी को उतारने के के आदेश दिए गए हैं इसके बाद गाड़ियों को  वापस भेज दिया जाएगा।

पांवटा साहिब से चंडीगढ़ जाने के लिए खजूरना विक्रम बाग – कालाआम, मार्ग का प्रयोग करें।

चंडीगढ़ काला आम से पांवटा साहिब जाने के लिए मोगिनन्द, सैनवाला, दो सड़का, खजूरना पुल मार्ग का प्रयोग करें।

इसी प्रकार शिमला सोलन से पांवटा साहिब की तरफ जाने के लिए वाया चंडीगढ़ काला आम सैनवाला, दोसड़का से खजूरना पुल मार्ग का उपयोग करें।

जिला दंडाधिकारी सुमित खिमटा ने  यहां जानकारी दी की जिला सिरमौर के नाहन स्थित चौगान मैदान में 24 मई 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दृष्टिगत प्रातः 8 बजे से दोपहर एक बजे तक नाहन के आईटीआई से बस्ती चौक ( दिल्ली गेट होते हुए) सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध रहेगी।

सुमित खिमटा ने बताया की प्रातः 08 बजे से दोपहर एक बजे तक नाहन के बस्ती चौक से राजकीय उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तक केवल आपातकालीन वाहन आवाजाही कर सकेंगे।

130 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *