एचआईवी/एड्स पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन..
शिमला, 28 सितम्बर – राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की 56 फोक मीडिया दलों के साथ होटल फरहिल में एचआईवी एड्स से बचाव पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न जिलों से एड्स कार्यक्रम अधिकारी, हेल्थ एजुकेटर, काउंसलरों ने भाग लिया।
एड्स नियंत्रण समिति के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललित ठाकुर ने एचआईवी/एड्स के कारणों व दुष्प्रभावों और समिति द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि राज्य के 10 जिलो में अक्तूबर से दिसम्बर ,2023 तक 224 फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और सभी वर्गों को एचआईवी के संदर्भ में जागरूक किया जाएगा।
डॉ ठाकुर ने बताया कि सभी वर्ग के लोग टोल फ्री नं0 1097 के माध्यम से एचआईवी/एड्स की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकते हैं।