उद्योग मंत्री का 25 मई और 26 मई का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम..
हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब
उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 25 मई और 26 मई 2023 को सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री पांवटा, शिलाई और नाहन में जन-समस्यायें सुनेंगे।
उद्योग मंत्री 25 मई को प्रातः 10 बजे पांवटा साहिब तथा सायं 5 बजे शिलाई में जन समस्यायें सुनेंगे।
हर्षवर्धन चौहान 26 मई को दोपहर 1.00 बजे नाहन में जन-समस्यायें सुनेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान की है।