पुरुवाला पुलिस टीम ने खोडोवाला में 10 तो मेहरूवाला में 30 लोगों किया रेस्क्यू ..
जिला सिरमौर के पुरुवाला थाना के अंतर्गत सिरमौर पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है।
9 जुलाई मध्य रात्रि का यह वीडियो में जिसमें बताया गया है। पुलिस थाना की टीम को सूचना प्राप्त हुई की खोडोवाला पानी के बहाव में 10 लोग फंसे है।
ओर मेहरूवाला 30 लोग फंसे हुए हैं जिसको आपातकालीन राहत और बचाव कार्य प्रदान करने के लिए भारी बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए भी 24/7 काम कर रही है सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया दिया है ।