3 साल की बच्ची के इलाज के लिए आर्थिक मदद की आवश्यकता आप भी करें सहयोग..
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के भजौन पंचायत की तीन वर्षीय आराध्या कपूर पुत्री जयप्रकाश गांव भजौन गंभीर रूप से बीमार है।
आराध्या को बचपन से दौरे पड़ते है साथ ही गर्दन भी नहीं ठहरा सकती और बोल भी नहीं सकती। हाथ पैर भी काम नहीं करते सांस लेने में भी दिक्कत है।
आराध्या का दो साल से पीजीआई चंडीगढ़ से उपचार चल रहा है। परिवार बहुत गरीब है। बिटिया की देखभाल उसकी बुआ प्रोमिला जो की हरियाणा के (लेदा खादर) छछरौली में रहती है।
देखभाल कर रही है। लेकिन जो भी परिवार के पास जमा पूंजी थी वह खत्म हो गई है। अब आराध्या का उपचार करवाना मुश्किल हो गया है।
जिसकी जानकारी न्यूज ऐप के संस्थापक संजय कंवर को फोन के माध्यम से सूचना मिली आपको बता दें कि इससे पहले भी संजय कंवर कई बच्चों के इलाज के लिए अपने पोर्टल न्यूज ऐप के माध्यम से कई बार मदद कर चुके हैं।
एक बार फिर बिटिया को आर्थिक मदद की बहुत आवश्यकता है। इस लिए आप लोगों से आग्रह है कि जो भी आप लोगों से बन पाता है बिटिया की आर्थिक मदद जरूर करें।
प्रोमिला देवी,पंजाब नेशनल बैंक खाता = 11392121003302
IFSC code, PUNB0113910
Anupa Devi: Google pey,
9736317005U
मोबाईल नंबर-85718 75085