३ जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर, धौलीढांग मंदिर (गोरासा) में गुरु भक्तों को दी जाएगी गुरु दीक्षा..
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की भरली-आगरो पंचायत स्थित प्रसिद्ध धौलीढांग मंदिर (गोरासा) परिसर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। साथ ही इस पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु भक्तों को गुरु दीक्षा दी जाएगी।
श्री गुरु सेवा समिति धौलीढांग मंदिर के अध्यक्ष स्वामी श्यामानंद जी, उपाध्यक्ष सूरत सिंह मास्टर, सचिव गुमान सिंह व कोषाध्यक्ष सुमेर चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरीपार क्षेत्र के आंज भोज के भरली गांव के साथ लगती पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध धौलीढांग मंदिर (गोरासा) परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 3 जुलाई 2023, दिन सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर धौलीढांग मंदिर में परिसर में गुरु भक्तों को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक गुरु दीक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारा भी आयोजित होगा।
उन्होंने क्षेत्र के सभी भक्तों व आमजनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक लोग इस पावन पर्व पर आयोजित भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर अपने और अपने परिवार को निहाल करें।