Wednesday, September 11, 2024
spot_img

G20 जनभागीदारी कार्यक्रम की खोंडोवाला विद्यालय में रही धूम..

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माताओं अभिभावकों ने निभाई अहम भूमिका..

G20 जनभागीदारी कार्यक्रम की खोंडोवाला विद्यालय में रही धूम..

जिला सिरमौर के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला खोंडोवाला में G-20 के तहत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसीसी पांवटा साहिब पूर्ण तोमर रहे।

इस आयोजन में स्कूल की केन्द्र अध्यक्षा सुरेखा ने कार्यक्रम में आए सभी माताओं व अध्यापकों का स्वागत किया तत्पश्चात मंच संचालन रामलाल हांडा ने सभी को G20 के तहत जनभागीदारी कार्यक्रम को शुरू करने से पहले ही इस कार्यक्रम में होने वाले विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।

जी-20 जनभागीदारी के संदर्भ में स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और अभिभावको द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया I

इस संदर्भ में जी-20 जनभागीदारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल स्तर पर माताओं, अभिभावकों,
अहम भूमिका निभाई।

निपुण मेले के माध्यम से बच्चों की सीखने में उपलब्धियों और चुनौतियों के साथ-साथ निपुण लक्ष्यों पर भी चर्चा की गई। प्री – प्राईमरी के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड भरे गए व शारीरिक, बौद्धिक, भाषा , सामाजिक एवम भावात्मक विकास को ध्यान में रखते हुए माताओं के सामने उनके बच्चों का बेसलाइन किया गया I

इसके साथ ही जिला समन्वयक बबली पुंडीर व भीम सिंह ने अभिभावकों को प्री प्राईमरी व निपुण भारत प्रोग्राम से अवगत करवाया व साथ ही बच्चों के साथ सर्वांगीण विकास से संबंधित कई रोचक गतिविधियों का संचालन किया।

G20 जनभागीदारी में माताओं की अहम भूमिका को निभाते हुए माताओं के साथ चम्मच रेस, गुब्बारा फुलाना और कागज से कुछ नया बनाना गतिविधियां इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर माताओं के द्वारा प्रतिपदा के रूप में की गई।

जिन्हें अभिभावक भी घर पर अपने बच्चों के साथ कर सकते हैं। स्कूल के शिक्षक रामलाल हांडा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित कई गतिविधियां की जानी चाहिए ताकि बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार हो सके। स्कूल स्तर पर समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां नितांत आवश्यक हैं।

इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण अध्यापक वर्ग व
साथ से लगे हुए स्कूलों के अध्यापक समेत दर्जनों माताओं ने इस जनभागीदारी कार्यक्रम में भाग लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles