दर्दनाक हादसा :- यमुना नदी में डूबा दसवीं कक्षा का छात्र डूबने से मौत..

4
1047

दर्दनाक हादसा :- यमुना नदी में डूबा दसवीं कक्षा का छात्र डूबने से मौत..

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र यमुना नदी में डूब गया। आनन-फानन में छात्र को बचाने के लिए प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब भेज दिया गया है

मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार (15) पुत्र जालम सिंह निवासी बहराल दोस्तों के साथ पांवटा के सतीवाला के समीप यमुना नदी में नहाने के लिए पहुंचा था।

जैसे ही छात्र नहाने लगा तो वह गहरे पानी में चला गया जिसके चलते वह डूबने लगा। यह मंजर देख उसके दोस्तों ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची परंतु तब तक युवक दम तोड़ दिया था बताया जा रहा है कि रवि कुमार उच्च पाठशाला बहराल का 10वीं कक्षा का छात्र था।

4 COMMENTS

  1. I am extremely inspired along with your writing skills and also with the layout on your weblog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self? Either way stay up the excellent high quality writing, it’s rare to look a nice blog like this one nowadays!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here