आखिर क्यों पुलिस को देख, घबराया साइकिल पर सवार व्यक्ति, फिर हुआ गिरफ्तार
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पुलिस टीम ने मिश्रवाला निवासी 37 वर्षीय एक व्यक्ति को 120 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस टीम को सूत्रों से सूचना मिली थी कि मिश्रवाला निवासी मुसम्मी कौशर साईकिल पर सवार होकर मिश्रवाला से चूरक माजरी आम के बगीचे की तरफ से माजरा की ओर नशीले कैप्सूल बेचने जा रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम इंडियन टेक्नोमेक कम्पनी के पीछे आम के बगीचे के साथ सड़क पर पुलिया के पास पहुंची तो देखा की एक व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर मिश्रवाला की तरफ से माजरा की तरफ आ रहा है।
पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा और हाथ में पकड़े बैग को फैंक दिया। पुलिस ने उसे पकड़ा और उसका नाम व पता पूछा।
पूछने पर अपना नाम 37 वर्षीय कौशर पुत्र यासीन निवासी मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब बतलाया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति द्वारा फेंके गए कैरी बैग को खोलकर चैक किया तो कैरी बैग के अन्दर से SPASMAXX-B के कुल 120 कैप्सूल बरामद हुए।
माजरा पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ माजरा थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।