Tuesday, November 4, 2025
spot_img

Paonta News:शिक्षा मंत्री ने अम्बोया में राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज सिरमौर जिला के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोया में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र व छात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्जवल कर शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व विधायक पांवटा साहिब चौधरी किरनेश जंग तथा निदेशक सिविल सप्लाई कार्पोरेशन नसीमा बेगम व प्रधान भैला मनीष तोमर बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के स्कूलों से आए 624 छात्र तथा 624 छात्राएं प्रतिभागी के रूप में भाग ले रहे है।
 इस कार्यक्रम में एकल गायन शास्त्रीय व सुगम संगीत, समूहगान, समूह नृत्य, वन एक्ट प्ले, डेकलामेशन, वाद्य यंत्र वादन, संस्कृत गीतिका तथा संस्कृत श्लोक उच्चारण , कुल 9 विधाओं में भाग लेकर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के माध्यम से विभिन्न जिलों की संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जितनी महत्वपूर्ण है खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। हिमाचल की लोक संस्कृति विश्व भर में प्रख्यात है, यही लोक संस्कृति हमें अलग पहचान दिलाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर, शिमला व सोलन में बीशू मेले आयोजित होते हैं और इन मेलों के दौरान ठोडा दलों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहता है। ठोडा खेल भी हमारी समृद्ध संस्कृति से जुड़ा है इस लिए ठोडा खेल को हिमाचल स्पोर्ट्स संगठन में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 68वें नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने 33 मेडल अर्जित किए है जिसमें 3 गोल्ड, 6 सिलबर तथा 24 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा सहित खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यार्थियों को बढ़ावा दे रही है। राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन के लिए सरकार ने 3 करोड रुपए स्वीकृत किए है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डाइट मनी को भी 150 से बढ़ाकर 250 कर दिया है।  रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के युवा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे है जिला सिरमौर के अनेकों एसे खिलाड़ी है जो आज देश के लिए खेल रहे है इसी प्रकार अनेको युवक व युवतियाँ गीत-संगीत के क्षेत्र में जिला के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जनवरी माह में हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें अंडर-14 नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता गुरू की नगरी पांवटासाहिब में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है, विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास हो इस लक्ष्य के साथ हमारी सरकार ने शैक्षणिक क्षेत्र में अनेकों अहम निर्णय लिए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को व्यावहारिक बनाने कि दिशा में कार्य कर रही है, ताकि बच्चे वास्तविक जीवन की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सुधारवादी निर्णयों के आज साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। प्रदेश आज पूर्ण रूप से साक्षर राज्य के रूप में अपनी पहचान बना चुका है तथा 21 वें स्थान से आज शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हुआ है। एनुअल स्टेटस आफ एजुकेशन की रिपोर्ट में हिमाचल के विद्यार्थियो के लर्निंग लेवल को अव्वल आंका गया है।
शिक्षा के आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत करने व वि‌द्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने और शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रजी मीडियम आरंभ कर दिया है। शिक्षा के स्तर में और सुधार लाने के उदेश्य से आगामी शैक्षणिक सत्र में 100 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को सीबीएसई बोर्ड से संचालित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिरमौर जिला में पहला केंद्रीय विद्यालय पांवटा साहिब में खुलने जा रहा है, जिसके लिए हरिपुर टोहना में 80 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है जिसमें से लगभग 27 बीघा भूमि को केंद्रीय विद्यालय के नाम कर लिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने आज हरिपुर टोहना में केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा कि  विभिन्न श्रेणियों के लगभग 7000 नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं जिसमें 4 हजार पदों को बैचवाइज आधार पर भरा गया है। 9 हजार से अधिक पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चयन आयोग द्वारा टीजीटी पदों को भरा जाएगा और प्रदेश सरकार दूर दराज क्षेत्रों में जिसमें कि आंज भोज क्षेत्र भी शामिल है इन क्षेत्रो में प्राथमिकता आधार पर इन पदों को भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग आरंभ की है जिससे शिक्षण क्षमता में वृद्धि होगी। छात्रों को निर्बाध शिक्षा मिल सके इसके लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि शिक्षकों को शैक्षणिक सत्र के अंत में सेवानिवृत्त किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने अंबोया स्कूल के 12वीं कक्षा के 45 तथा 10वीं कक्षा के 30 मेरिट प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र व छात्राओं को भी सम्मानित किया।
इस दौरान शिक्षा मंत्री के समक्ष मांगे भी रखी गई जिन पर विचार करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी मांगो को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में अंबोया स्कूल को सीबीएसई बोर्ड के अन्तर्गत लाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य तथा अंबोया स्कूल के शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ ने मुख्य अतिथि को शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
हिमाचल क्रीडा संगठन के महासचिव संतोष चौहान ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया तथा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आन्नद परमार,
 उप मंडल अधिकारी पांवटासाहिब गुंजीत चीमा, संयुक्त निदेशक राज्य शिक्षा डाॅ जगदीश नेगी , डीएसपी पांवटासाहिब मानवेंद्र ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र चंद, उप निदेशक प्रारंभिक राजीव ठाकुर, अवनीत सिंह लांबा, जगी राम शर्मा, राजेन्द्र नेगी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

25 COMMENTS

  1. Tôi coi bóng từ nhỏ đến giờ, thử đủ kiểu web rồi mà chỉ Lương Sơn TV là giữ được phong độ ổn định như vậy. Hình ảnh nét, bình luận hay, cảm giác sống trọn từng pha bóng!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles