उपायुक्त सिरमौर ने बांगरण पुल को लेकर फिर किया फरमान जारी, अब फिर-

6
520

उपायुक्त सिरमौर ने बांगरण पुल को लेकर फिर किया फरमान जारी, अब फिर-

हिमाचल लाइव/नाहन 

जिला दंडाधिकारी सुमित खिमटा ने पांवटा साहिब से पुरूवाला, सिंहपुरा, भंगानी, गोजर, डाकपत्थर मार्ग पर स्थित बांगरण पुल के चौधे चरण के मुरम्मत और पुनरूद्धार कार्य को जारी रखने के आदेश जारी किये हैं।

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बांगरण पुल की मुरम्मत और पुनरूद्धार की आवश्यकता को देखते हुए इसके चौथे चरण की मुरम्मत और पुनरूद्धार कार्य को 20 मई से 19 जून 2023 तक एक माह के तक जारी रखा जाएगा।

जिला दंडाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब को निर्देश दिए है कि बांगरण पुल की मुरम्मत के दृष्टिगत तैयार किये गए वैकल्पिक मार्ग पर यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी पग उठाये जाएं तथा डावइर्जन स्थल पर विभाग साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित बनाये।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here